जान से मार देने का धमकी भरा मिला पत्र पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार
पट्टी,प्रतापगढ़ । आपको बता दें पट्टी कस्बे से सटे कुंदनपुर गांव पट्टी खास के रहने वाले लव कुश श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार का कहना है कि वह शुक्ला आरो प्लांट पर चालक का कार्य करता है हर दिन की तरह आज बुधवार को सुबह जब वह अपने आरो प्लांट पर जा रहा था तो रास्ते में उसे एक पत्र मिला जिस पर लिखा था कि लवकुश तुम्हें जान से मार दूंगा। इस तरह के कई पर्चे छपे हुए गांव में पड़े मिले, जब वह गांव की तरफ गया गांव के अन्य लोगों ने भी उसे इस तरह के कई पर्चे दिए।, जिसके बाद डरा सहमा युवक पट्टी कोतवाली आया और अज्ञात के खिलाफ शिकायत करने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।