Logo

व्यापारी हित में कंछल की मांग जायज: केसरवानी

कोरोना से मृत व्यापारियों के परिजनो को मिले मुआवजा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय/प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल द्वारा राज्य सरकार से कोरोना महामारी में मृत कुछ व्यवसायियों के परिजनो के सहायतार्थ हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन देकर दस लाख धनराशि की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी को प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री कंछल जी ने व्यापारी हित में कहा कि देश व समाज के अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाला व्यवसायी समाज आज कोरोना महामारी के लाकडाउन से त्राहि त्राहि कर ही रहा है। इसी त्रासदी में यदि कोई व्यापारी कोरोना से पीड़ित होकर मृत्यु को प्राप्त होता है तो सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह पीड़ित परिजनो के साथ सहानुभूति और सहायतार्थ धनराशि को अविलम्ब मुहैया कराये। सरकार द्वारा प्रतापगढ़ सहित महामारी से प्रदेश में 3500/- मृत व्यापारी भाईयो को मुख्यमंत्री के माध्यम से दस लाख रूपए की सहायतार्थ धनराशि अवश्य मिलनी चाहिए यह उनका अधिकार भी बनता है। श्री कंछल के उपरोक्त मांग व अवधारण से प्रेरित होकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी ने जनपद के प्रमुख पदाधिकारियों व व्यापारियो से उक्त सम्बंध में वर्चुअल मीटिंगकी, जिसमे जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी सहित सभी पदाधिकारियों व व्यापारियो ने कंछल जी को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा कही सम्पूर्ण बातो पर पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी समाज परिवार सहित 18 से 20 घण्टे अथक परिश्रम करके दिन रात एक करके अपने व्यवसाय को बढ़ाता है और देश के उत्थान व विकास में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भी ईमानदारी से राष्ट्रहित में देता है। इसलिए मृत पीड़ित व्यवसायियो के परिजनो के सहायतार्थ दस लाख रूपए की धनराशि कंछल द्वारा की गयी मांग यथोचित और हक भी है। इस दौरान लखन बाबा, रामशंकर जायसवाल, प्रमोद केसरवानी, कृष्ण मोहन केसरवानी, संजय सोनी, श्यामलाल जायसवाल, परितोष शुक्ला, संजीव जायसवाल, सतीश सोनी, रवि अग्रवाल, राहुल केसरवानी, सुनील जायसवाल, पंकज केसरवानी, प्रहलाद खण्डेलवाल, राहुल गुप्ता, अभिषेक सोनी, अमित केसरवानी, सरदार महेन्द्र सिंह आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.