Logo

व्यवसायी से मांगा पांच लाख की रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

कोहंडौर (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहंडौर बाजार में एक व्यवसायी से मोबाइल पर फोन करके पांच लाख रूपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। फोन करने वाले ने रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। भयभीत व्यवसायी ने पुलिस को तहरीरदेकर कार्रवाई की मांग की है। कोहंडौर बाजार निवासी श्यामसुंदर जायसवाल एवं उनका भाई सरिया व सीमेण्ट के व्यवसायी थे। उनसे भी विगत 6 मार्च 2018 को बीस लाख रूपए रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर 26 जुलाई 2018 को दुकान पर ही श्यामसुंदर जायसवाल एवं उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। श्यामसुंदर जायसवाल की मौत के बाद उनका बेटा अनमोल जायसवाल व्यवसाय को संभालने लगा है। अनमोल जायसवाल का आरोप है कि उसके मोबाइल पर रविवार को शाम करीब नौ बजे अज्ञात नम्बर से फोन आया था कि पांच लाख रूपए रंगदारी दे दो अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो। फोन करने वाले ने यह भी कहा था कि रंगदारी न देने के कारण तुम्हारे पिता एवं चाचा की हत्या कर दी गई थी। रंगदारी न देने पर तुम्हारा भी वहीं अंजाम होगा। इससे अनमोल भयभीत हो गया। साथ ही कोहंडौर पुलिस को उसी दिन जानकारी दी। उसने बताया कि थाने पर जाते समय भी उसके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि थाने पर जाने से कोई फायदा नहीं होगा। इस बावत एसओ कोहंडौर बच्चे लाल प्रसाद का कहना है कि रंगदारी मांगने की जानकारी उन्हे सोमवार को हुई है। क्राइमब्रांच द्वारा रंगदारी मांगने वाले की तलाश की जा रही है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.