Logo

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य प्राप्ति हेतु गूगल मीट द्वारा शुरू हुई गतिविधियां

मानधाता,प्रतापगढ़। खण्ड शिक्षा अधिकारी  आशीष पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में टीम मिशन प्रेरणा द्वारा मानधाता ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुल,प्रधानाध्यापक,इं प्रधानाध्यापक के मध्य गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आहूत की गई।बैठक में डायट मेन्टर  जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेश प्रताप सिंह ने किया। गूगल मीट के प्रारम्भ में ।त्च् सत्यजीत सिंह द्वारा ई पाठशाला फेज 3 व 4 के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गयी, इसके उपरान्त ।त्च् राजेश द्वारा कोविड 19 पर चर्चा की गयी। उपरोक्त विषयों के उपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी मान्धाता द्वारा प्रशासनिक विषयो पर जानकारी दी गयी।डायट मेन्टर जितेन्द्र ने ई पाठशाला के माध्यम से  शत् प्रतिशत बच्चों तक पाठ्य सामग्री पहुचाने और शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों से निरन्तर सवांद और ए आर पी द्वारा शिक्षक संकुलो तथा प्रधानाध्यापको शिक्षाको से संवाद स्थापित कर उन्मुखीकरण पर बल दिया। ए आर पी मो रिजवान, वीरेन्द्र कुमार तथा कौशल प्रताप सिंह ने भी शिक्षकों अभिभावकों से संवाद और शत प्रतिशत छात्रों तक पाठ्य सामग्री पहुचा कर छात्रों को आ रही शैक्षिक समस्याओं का शतत् समाधान करनेपर बल दिया और कहा कि उससे ही मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अन्त मे खण्ड शिक्षाधिकारी मान्धाता ने बैठक मे शामिल सभी लोगों से समय पर सभी कार्य को पूरा करने करने का निर्देश दिया बैठक के संचालन कर्ता ए आर पी राजेश प्रताप सिंह ने कोरोना बचाव हेतु सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय से प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति हेतु आशा व्यक्त की और इस महामारी मे कर्तव्य पथ पर आहूति देने वाले शिक्षकों के आत्मा को शान्ति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मोन रख कर भगवान से प्रार्थना की गई तत्पश्चात आज की कार्यवाही समापन कर दिया गया।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.