Logo

पत्रकारों को भी 1करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करे सरकार – परमहंस आचार्य

 कोविड  19 नियमों को मानते हुए जनपद में मनाया गया पत्रकारिता दिवस
अयोध्या।  पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अयोध्या में स्थित तपस्वी छावनी में कोरोना काल में पत्रकारों का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगत गुरु परमहंस आचार्य ने दिवंगत पत्रकारों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग किया और कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर शासन व प्रशासन  की योजनाओं को प्रसारित करते हैं तथा समाज में मूलभूत आवश्यकताओं की सूचना भी शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पत्रकार वर्तमान में शासन व समाज के बीच की एक कड़ी हैं। ऐसे में पत्रकारों को भी सम्मान देने की जरूरत है। संगोष्ठी में उपजा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईमानदारी निष्ठा के नीव पर परिश्रम की ईट रखकर पत्रकारों ने कार्य किया है। जो अत्यंत सराहनीय है। कुछ विपरीत परिस्थितियां भी आई उसका भी पत्रकारों ने मुकाबला किया। जो आज का दौर है यह भी गुजर जाएगा यादें रह जाएगी तो अपने बिछड़े हुए साथियों की। कोरो ना काल में पत्रकारिता ने अपने कई मजबूत स्तंभ खो दिए हैं।
 गोष्ठी को नौशाद आलम  अनूप कुमार  युवा पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
 संगोष्ठी का संचालन करते हुए अयोध्या प्रेस  क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने दिवंगत पत्रकारों को याद करते हुए कहा कि हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर  पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने हैं जिससे आने वाली पीढ़ी पत्रकारों को सम्मान की दृष्टि से याद रख सके। दिवंगत पत्रकारों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों महेंद्र त्रिपाठी राजेन्द्र तिवारी  देवेंद्र श्रीवास्तव निमिष गोस्वामी  स्कंद दास नौशाद आलम  बृजेश सेन  अनूप कुमार  ललित गुप्ता  नीलम सिंह अमित कुमार  अजय कुमार एवं एल आई यू अयोध्या  के  उपनिरीक्षक आर बी चतुर्वेदी को सम्मानित किया ।
मिल्कीपुर संवाददाता के अनुसार उपजा मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारिता दिवस मनाया गया जिसमें  थाना कोतवाली कुमारगंज के प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वेद चौरसिया  विनोद तिवारी  जय शंकर मिश्रा  लल्लन किशोर तिवारी  बीपी पांडे सत्यनारायण तिवारी व कुमारगंज थाने के एसएसआई राजाराम  उप निरीक्षक राजकुमार यादव आशीष कुमार यादव  उमेश कुमार वर्मा अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहे।
तहसील सदर के पत्रकारों ने उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में गोसाईगंज में पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को बधाई दी तथा पत्रकारों के  सुख दुख में सदैव शामिल रहने की वचनबद्धता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम सूर्य नारायण विश्वकर्मा  मनोज दुबे  संदीप गुप्ता राजेश कुमार  पवन कुमार गुप्ता बृजेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.