ब्रेकिंग
सादे समारोह में सिविल जज का हुआ तिलकोत्सव कार्यक्रम
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 05.12.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 04.12.2023
मनबढ़ दबंगों ने अधेड़ को पीटा ,आई गंभीर चोटें
कांग्रेस की सरकार बनते ही जस्टिस लोया के हत्यारे जेल जाएंगे: अरशद अली
कमिश्नर ने पूछा: प्रसव के कितने प्रकरण प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं
गरीब व असहाय परिवार की बेटियों के हाथों पर भी धूमधाम से रचेगी मेहंदी: रोशनलाल उमरवैश्य
मालवाहक पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.12.2023
रानीगंज नगर पंचायत परिसर में पत्रकारिता दिवस समारोह यू. पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ( उपजा) रानीगंज द्वारा मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत की अध्यक्षा मीरा गुप्ता विसिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल मिश्रा व उपजा जिला महामंत्री अमित पांडेय रहे समारोह की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन ने किया कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले सरस्वती पूजन ज्योति धुप जलाकर व पुष्प अर्पित कर मंत्रो उच्चारण के साथ पूजन किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि मीरा गुप्ता व विसिष्ट अतिथि श्याम लाल मिश्रा का माल्यार्पण रानीगंज उपजा अध्यक्ष बच्चा मिश्रा ने किया जिसके बाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल मिश्रा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना कठिन है इसी दौरान संगठन मंत्री संतोष भगवन ने कहा कि लेखनी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए पत्रकारों के लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा उपजा अध्यक्ष रानीगंज बच्चा मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के लिए हमेशा खड़े थे खड़े रहेंगे नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा गुप्ता ने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर कर के पत्रकारिता करें हम लोग हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजन उपाध्याय ने पत्रकारों में जोश भरते हुए कहा कि कली बेच देंगे, सुमन बेच देंगे, धरा बेच देंगें, गगन बेच देंगें, कलम के सिपाही अगर सो गए तो, पतन के सिपाही वतन बेच देंगें, कहते हुए सबको उत्साहित किये इस दौरान अजय ओझा, राकेश तिवारी, सचिन उपाध्याय, अंकित पटेल, अशोक सिंह, अविनाश मिश्रा, अशोक कुमार उमरवैश्य, विक्रम सिंह, वृज भूषण मिश्रा, विमल सिंह , विजय कुमार मौर्या, विमल सिंह पवन मिश्रा , जगदीश कुमार, वंश राज, धर्मेंद्र मिश्रा, राकेश पाण्डेय, रविकांत दुबे, चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।