मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर भाजपाईयों ने मनाया सेवा ही संगठन कार्यक्रम
ग्रामीणों को काढा,सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण
प्रतापगढ़। केंद्र में मोदी सरकार के 07 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के तत्वधान में जिले भर में जगह-जगह मण्डल व बूथ स्तर सहित 540 ग्राम सभाओं में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम मनाया।इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना गया तदोपरांत एकत्रित लोगों को कहीं मास्क तो कहीं सैनिटाइजर, साबुन आयुर्वेदिक काढा, वितरण के साथ ही गांव को सैनिटाइजर करने का कार्य किया गया। इसी क्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने सदर विकास खंड के लोहंगपुर ग्राम सभा में आकाशवाणी से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सदर विकास खंड के लोहंगपुर गांव में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों से उनके गांव के विकास से संबंधित प्राथमिकताओं को पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारित रेडियो पर मन की बात को उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों ने ध्यानपूर्वक सुना। उसके बाद सांसद ने लगभग दो दर्जन से उपस्थित नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को माल्यार्पण करके उनका सम्मान करते हुए सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क भेंट किया। कार्यक्रम में सदर मंडल अध्यक्ष महावीर पाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभा सिंह पत्नी स्वर्गीय सूर्य प्रकाश सिंह लल्ला के सुपुत्र राकेश कुमार सिंह बबलू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सभी गांव में जो विकास योजना की जरूरत है वह लिखकर दें,विकास कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा। इस अवसर पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों ने मोदी की मन की बात सुना। साथ ही सूबे के ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने रविवार को पट्टी विधानसभा ब्लॉक पट्टी ,थाना पट्टी, मंडल पट्टी स्थित ग्राम तरदहा राम प्रसाद इंटर कॉलेज पर एवं मुजही बाजार में सतीश सिंह के आवास पर आयोजित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के ऐतिहासिक 07 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मास्क वितरण किया।वही जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने बाबागंज विधानसभा डेरवा मंडल बिकरा सेक्टर के विकरा ग्राम सभा मास्क एवं काढ़ा वितरण कार्यक्रम किया । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिले भर के प्रत्येक मण्डल, बूथ स्तर पर अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक उसको हर सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य के तहत यह कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार करना है।