रास्ते में छप्पर रखने से मना करने पर दबंगों ने जमकर मारपीट कर किया घायल
पट्टी प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के औराई गांव में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ते में छप्पर रखने से मना करने पर मार कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल कोतवाली में तहरीर। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के औराई गांव निवासी शोभावती पत्नी राजमल ने कोतवाल में तहरीर देकर आरोपित किया है। कि बुधवार की सुबह 8 बजे प्रार्थी की आबादी के बगल जो आम रास्ता है जिससे प्रार्थी लोगों का आना जाना रहता है उसी रास्ते में केशव प्रसाद राजेश प्रदीप सनी आदि लोगों ने छत पर रख कर रास्ता रोकना प्रारंभ कर दिए। जब प्रार्थिनी वह उसके घर वालों ने जाकर के छत पर रखने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। प्रार्थनीय तथा उसकी बहू आशा देवी व विमला देवी तथा जेट हीरालाल को मारकर घायल कर दिए और गंभीर चोटे आई घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई परंतु पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से मना करते हुए घर वापस भेज दिया पीड़ित को नहीं मिला न्याय पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।