Logo

कुंडा पहुंचे राष्ट्रीय परशुराम सेना अध्यक्ष ने सचिन मिश्रा हत्याकांड में न्याय दिलाने की उठाई आवाज

गिरफतारी न होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रदीप शुक्ला एडवोकेट अपने पदाधिकारियों के साथ कुंडा के पीरनगर गांव में अंशु मिश्रा हत्याकांड में पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर अपनी  शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया  । पीड़ित के भाई ने बताया कि हत्या मे शामिल गांव के नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे हमारा पूरा परिवार डरा सहमा है । इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिले से कोई भी आलाधिकारी हमारे परिवार की सुध लेने नहीं आया जिससे हमे न्याय की उम्मीद टूट चुकी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी कुंडा को ज्ञापन देते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी करने 50 लाख का मुवावजा आवास दिलाए जाने एवम दो शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने संबंधी मांग पत्र दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ  संगठन के लोगो ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी किए जाने के साथ अपराधियो के रिकॉर्ड को देखते हुए कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा लोगो के कल्याण की कामना रखता है और अपने कर्मो से जीवन यापन कर रहा है हम लोग एकता पर विश्वास करते हैं दयावान है लेकिन जिस तरह से आए दिन ब्राह्मण साथियों को टारगेट करके कुंठित मानसिकता के लोग अपराध कर रहे हैं इससे अब हमे अपने रक्षार्थ मजबूत रणनीति बनानी होगी ।अगर इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की  48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हो जाती तो पूरे प्रदेश में लाकडाउन समाप्त होते ही  पीड़ित परिवार के साथ  न्याय न मिलने तक  धरना प्रदर्शन व उग्र  आंदोलन को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एडवोकेट प्रदेश संयोजक हरीश शुक्ला मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला मंडल सचिव शैलेंद्र पांडेय सिंघम मंडल प्रवक्ता संतोष पाण्डेय जिला अध्यक्ष अनिल स्वतंत्र नगर संयोजक सुमित पांडेय चिंतामणि शुक्ल  गौरव पंडित  शिवम पंडित संजय तिवारी  रमाशंकर तिवारी लोग मौजूद रहे ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.