Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

मंदिर तोड़ने पर हिंदू वादी संगठनों में आक्रोश, उप जिलाधिकारी बल्दीराय को सौंपा ज्ञापन।

बल्दीराय/सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गांव में हिंदुओं के आस्था का बाबा गुरथनियादास के नाम से प्रसिद्ध हिंदुओं का देवस्थल है जहां ग्रामीण पूजा अर्चना कई वर्षों से करते आ रहे हैं मंदिर पर  बीती रात मुस्लिम समुदाय के शरारती तत्व 50 से अधिक समर्थकों के साथ जनरेटर लाइट लेकर असलहों से लैस होकर  बाबा का देवस्थान तोड़कर वहां मजार बनने लगे जनरेटर की लाइट देखकर कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ कि यह कैसी लाइट है तो वहां जाने पर असलहों  से लैस लोगों ने पब्लिक के ऊपर फायर करने की धमकी दिया तथा मारने के लिए दौड़ा लिया गुहार सुनकर गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तब उक्त लोगों ने जनरेटर ट्राली छोड़कर भाग गए घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर हल्का दरोगा कमलेश दूबे ने शिकायत कर्ता  को ही लाकप में डाल दिया जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों में खासी नाराजगी है भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधित्व मंडल यमुना प्रसाद पांडे ,अमरपाल सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष, राम महेश तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश पांडे, प्रमोद कुमार मिश्र अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, रवि चंद्र पांडे ,अनिल मिश्रा ,अंकित कुमार, समर बहादुर शर्मा, माधुरी मनोज कुमार ,राम कुमार ,उमाकांत दुबे ,जितेंद्र सिंह ,दुर्गा प्रसाद पांडे, बलराम मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह को  ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।
इस बाबत उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत हिंदू संगठनों के द्वारा मिली है जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.