टीकाकरण के लिए लोगों में जगी आस
दो दिन में तीन सौ लोगों ने लगवाया वैक्सीन टीका भ्रम तथा अफवाह से लोगों को किया गया था गुमराह
बाबा बेलखरनाथ धाम,प्रतापगढ़। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विकासखंड बाबा बेलखरनाथ क्षेत्र में दर्जनों गांव में लोगों के बीच कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भ्रमित के साथ-साथ गुमराह करने वाले लोगों पर एक जोरदार तमाचा है दैनिक लोक मित्र मे अखबार द्वारा 3 दिनों तक लगातार टीकाकरण से संबंधित खबर प्रकाशित की थी जिसमें जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के पैतृक गांव कर्मा ही में लोगों ने टीका लगवाने से हाथ खड़ा कर दिया था। इस गांव के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंधित लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने टीका नहीं लगवाने का बहाना बनाते हुए स्वास्थ्य इनको वापस भेज देते थे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैबिनेट मंत्री के गांव सहित अन्य गांव में लगातार जन जागरूकता के माध्यम के साथ ही लोगों से अपील किया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है या किसी प्रकार का नुकसान नहीं कर रही है संक्रमण रोकने में 70ः से लेकर 80ः तक क्षमता है। तीन दिन के अंदर तीन सौ बीस लोगों ने टीका लगवाया है। बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र में लोगो के मन में इस कदर भ्रम फैला दिया गया ठीक कोविड-19 लगने से लोगों की जान जा रही है और पुरुष नपुंसक हो जाता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 से 5 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम प्रधान मीडिया के सहयोग से लोगों को जागरुक किया गया और उन्हें बताया गया कि कोविड-19 पूरी तरह सुरक्षित है उसे किसी की मौत और नपुंसकता जैसी कोई बात नहीं है। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन ने कहा कि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा और हम लोग ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक कर सके और आज लोग खुद ही चल कर वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित वैलनेस सेंटर वैक्सीन सेंटर पर पहुंच रहे हैं 3 दिनों में लगभग 300 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।