सेकेण्ड डोज वालों को एक दिन पूर्व सूचित करें
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र को निर्देशित किया कि 45 वर्ष से ऊपर के के लोगों का अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराया जाए। ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना की सेकंड डोज लगनी है, सूची निकाल कर एक दिन पूर्व ही उन्हें सूचित कर दें। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी की जाए। आशा एवं आर.आर. टीम के द्वारा सर्दी, जुकाम वालो चिन्हित कर कोरोना किट का वितरण किया जाए।