पुरानी रंजिश में युवक को पीटा
बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोलापुर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगो ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में पीड़ित ने एसपी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। गोलापुर गांव निवासी कुलश्रेष्ठ मिश्र 41 पुत्र भानु प्रताप मिश्रा सोनाही बाजार में रहकर दुकान चलाता है। वह विगत 22 मई को श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गोलापुर गया था। उसी समय पुरानी रंजिश के चलते गांव के चन्द्रमणि ने साथियो के साथ हमला करके उसे घायल कर दिया था। साथ ही उसे पीटकर मरणासन्न कर दिया था। उसे इलाज के लिए सीएचसी बाबा बेलखरनाथ से जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में पीड़ित न मामले की शिकायत एसपी से करके कार्रवाई की मांग की है।