Logo

जरूरतमंद लोगों को एवं पशु पक्षियों को हर संभव मदद करनी चाहिए – मिर्जा शहाब शाह

अयोध्या । मां शांति सेवा  फाउंडेशन बेनीगंज कार्यालय पर बुध पूर्णिमा जयंती  के  अवसर पर संस्था संस्थापक बसंत राम संस्था अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी  द्वारा भगवान बुध जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध जी की जयंती मनाई गयी। साथ ही वक्फ हसन नवाब रजा खां मस्जिद चौक  एवं मां शांति सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से आंशिक कर्फ्यू को देखते हुए लॉकडाउन में  बेसहारा जरूरतमंदो  को दर्जनों लोगों में राशन किट वितरण किया। चौक मस्जिद के मुतवल्ली डॉ मिर्जा शहाब शाह ने कहा इस समय सभी मानव  जीवन के इम्तिहान की घड़ी है ऐसे में सभी मानव को मानवता रखकर जरूरतमंद लोगों को एवं पशु पक्षियों को हर संभव मदद करनी चाहिए । संरक्षक बसंत राम ने बताया पिछले लाक डाउन में सभी जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया गया था और इस आंशिक कर्फ्यू मे भी जरूरतमंद  लोगों को हर संभव मदद  के साथ निरंतर पशु पक्षियों को भी भोजन पानी सामर्थ्य अनुसार  संस्था द्वारा मदद की जा रही है , अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी  ने इस दुख की घड़ी में कहा हम सभी को असहाय पीड़ित बेसहारों का सहारा बनकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम मे अमित कुमार, इंद्रजीत, सुषमा गौतम, कुलदीप कुमार, सूरज चौधरी  के मां शांति सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ तमाम  लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.