Logo

कई दर्जन गांव में कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं ग्रामीण

गांव की आशा बहू के कहने पर नहीं तैयार हो रहा है कोई ग्रामीण

बाबा बेलखरनाथ धाम,प्रतापगढ़। एक तरफ पूरा देश जहां वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है और सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार स्थानीय स्वास्थ्य विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने की अपील कर रहा है वहीं कुछ गांव में अफवाह फैला दी गई है कि वैक्सीन लगाने से कई लोगों की मौत हो गई जबकि सरकार अखबार से लेकर टीवी चैनलों बड़े-बड़े होर्डिंग बैनरों कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने का प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही है वही विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के दर्जनों गांव में लोग वैक्सीन लगवाने से मना कर दे रहे हैं गांव की आशा बहू आगनबाड़ी एवं द्वारा समझाने के बावजूद भी कोई ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर सहित सीएससी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं जाने को तैयार है बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के करमाही गांव चर्चित गांव है सूबे के केबिनेट मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले डॉक्टर महेंद्र सिंह के गांव में 3 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने के लिए गांव आंगनबाड़ी सेंटर पर गई लेकिन गांव के लोगों के बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि वैक्सीन लगने से कुछ दिन पूर्व एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जबकि हकीकत यह है कि मृतक बुजुर्ग 3 माह पूर्व शुरुआत में ही व्यक्ति लगवाई थी बीच में बीमार होने के कारण प्राकृतिक रूप से उनकी मौत हो गई परिजनों ने सतर्कता दिखाते हुए मृतक बुजुर्ग की जांच तज-चबत कराई रिपोर्ट नेगेटिव आई इसके बावजूद भी लोगों के मन में इस कदर भ्रामक प्रचार कर दिया गया कि लोग सुबह 10रू00 बजे से लेकर 2रू00 बजे तक वैक्सीन लगवाने कोई भी व्यक्ति आंगनबाड़ी सेंटर नहीं आया इसी तरह बिबिया करन पुर गांव खूझी कला बीरमऊ विशुन दत्त महदे पुर जयसिंह गढ़ सोना ही सिंटी खालसा गांव का हाल बना हुआ है स्वास्थ विभाग द्वारा जागरूकता के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है इसके बावजूद भी ग्रामीण व्यक्ति लगवाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। खूझी कला गांव में 20 दिन पूर्व एक दलित महिला की मौत हो गई वैक्सीन लगवाने के लिए गांव की आशा जब दलित बस्ती में गई तो लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगने की वजह से आगनबाडी कार्यकत्री की मौत हो गई है इसलिए हम लोग कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगाएंगे वैक्सीन न लगने की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन के साथ-साथ ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव को मिली तो उन्होंने सभी आशाओं को बुलाकर पूछा कि आखिर गांव के लोग वैक्सिंग क्यों नहीं लगवा रहे हैं आशाओं ने बताया कि लोगों को गुमराह कर दिया गया है कि वैक्सीन लगने से मौत हो रही है और नपुंसकता आ जाती है। इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ की टीम लगातार उन गांव में भ्रमण कर रही है जिन गांव के लोग वैक्सीन लगवाने से साफ तौर पर मना कर रहे हैं इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में लगातार तीन भेजी जा रही है लोगों को समझाया जा रहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकार भी दावा कर रही है कि व्यक्ति लगने से किसी प्रकार से किसी की मौत नहीं होती है लोगों के मन में इस कदर भ्रम पैदा कर दिया गया कि धीरे-धीरे उनको इस भ्रम से बाहर लाने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव की आशा बहुओं एनम आगनबाडी के साथ समाजसेवी संभ्रांत व्यक्तियों की भी मदद ली जा रही है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से न घबराएं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.