Logo

लापरवाहीरूदो घंटे तक ठप रहा प्रतापगढ़-बनारस रेल मार्ग

बनारस जा रही मालगाड़ी के इंजन में फंसा सिग्नल का पोल, सीढ़ी

प्रतापगढ़। स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट सुर्खी साइडिंग पर शनिवार देर शाम को एक मालगाड़ी के इंजन में सिग्नल का पोल और उसकी सीढ़ी फंस गये। इस घटना में मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई। इसकी वजह से प्रतापगढ़ बनारस रेल मार्ग करीब दो घंटे तक ठप रहा। डीआरएम ने जांच के निर्देश दिये हैं। हादसा प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर दूर बनारस मेन लाइन पर हुआ। फंसे पोल और सीढ़ी को कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला। रात करीब पौने आठ बजे जाकर रूट बहाल हो पाया। इस दौरान आगरा कैंट, भोपाल एक्सप्रेस चिलबिला में रुकी रही। मालगाड़ी को प्रतापगढ़ में रोकना पड़ा। खास बात यह है कि हादसे वाली जगह पर अंधेरा था। किसी के पास टार्च नहीं थी। कर्मचारी बेचारे मोबाइल की रोशनी में हाथ पांव मारते दिखे। उनका कहना था अगर रोशनी होती तो काम तेजी से होता। रूट भी पहले बहाल हो जाता। हालांकि आरपीएफ वाले टार्च लेकर आये लेकिन तब तक सब ठीक हो गया था। इतने बड़े स्टेशन पर किसी भी अधिकारी के पास टार्च न होना बड़ी शर्मिंदगी की बात है। एसएस त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि सिग्नल का पोल और सीढ़ी मालगाड़ी के इंजन में फंस गये थे। जिससे रूट ठप था। ट्रेनों को जगह जगह रोकना पड़ा। जांच के बाद ही कुछ बता पाना सम्भव है।हादसे के बाद मालगोदाम और जेल क्रासिंग पर लंबा जाम लग गया था। आरपीएफ वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.