चोरी की मोटर साइकिल बरामद
दुर्गागंज, प्रतापगढ। फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे खरगराय निवासी आशीष शर्मा शनिवार शाम किसी काम से अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर यू,पी 72एबी5292 से रानीगंज बाजार आये हुए थे।और वहां से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसकी सूचना उन्होंने यूपी 112 पर दी।सूचना मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंच ही रही थी कि रास्ते मे बाबूपट्टी नहर के पास देखा कि कुछ लोग भीड़ लगाए हुए थे।और मौके पर जाकर देखा तो वही चोरी की मोटरसाइकिल नहर पर कुछ लोगों ने छोड़कर भाग गए थे।जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ लग गईं थी।पीआरबी पर तैनात हेड कांस्टेबल काशी प्रसाद मिश्र, पंकज यादव,अर्चना पटेल, व चालक विजय सिंह ने मोटरसाइकिल मालिक आशीष शर्मा को बुला कर उनकी गाड़ी सुपुर्द कर दिया।