Logo

घटिया राजनीति करना बंद करे मोदी सरकार: प्रमोद

देशवासियों को ब्लैक फंगस से बचाना बड़ी चुनौती

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से तबाह और बर्बाद करने के बाद मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से रू. 99,122 करोड़ रूपए देश चलाने के लिए निकाला है, और यह पहली बार नहीं निकाल रहे है। इसके पहले भी ये भारतीय रिजर्व बैंक से 1 लाख 75 हजार करोड़ रूपए की धनराशि निकाल चुके है। जब भी गैर कांग्रेसी सरकारे आती है तो कभी सोना गिरवी रख दिया जाता है और कभी मोदी जी जैसे लोग आते है तो धन निकाल लेते है, यह वह धनराशि है जो आपदा आने पर देश के काम में आये। ये किसी भी सरकार की शक्ति का प्रतीक होती है। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के आर्थिक संस्थानो को बेच रही है जिन्होने भारत को दुनिया में आर्थिक शक्ति बनाया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं अन्य संगठनो की रिपोर्ट है कि आज भारत सरकार दुनिया में सर्वाधिक विदेशी कर्ज लेने वाली सरकार बन गयी है, और मोदी जी जब जायेंगे तो देश की जनता के लिए कर्ज छोड़कर जायेंगे। देश को कर्जदार बनाकर जायेंगे इसी को कपूत कहते है। सपूत वह होता है जो जोड़ता है और कपूत वह होता है जो कमाई गई पूंजी को लुटाता है। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने फैसला किया है कि अपनी सरकार के सातवी वर्षगांठ को समारोह पूर्वक नहीं मनायेंगे। मोदी सरकार ने पिछले सात सालो में देश को गलत जीएसटी, गलत नोटबंदी, गलत समय लाकडाउन लगाकर, और 9 हजार मीट्रिक टन आक्सीजन, दवाये, वैक्सीजन बहार भेजकर देश के लोगो के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। जिसके कारण कोरोना महामारी से भयानक मौत हुई है। यदि मोदी सरकार को सरकार की सातवी वर्षगांठ मनाना ही है तो आत्म धिक्कार दिवस के रूप में मनाये प्रायश्चित दिवस के रूप मे मनाये। सरकार के गठन का जश्न मनाने के बारे में उसे सोचना भी नहीं चाहिए। क्योकि देश में हर व्यक्ति के गांव में पड़ोस में जान पहचान में कोरोना से मरने वालो की लाशे पड़ी है मोदी सरकार ने देश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि देश मंे कोरोना की दूसरी लहर के साथ ब्लैक फंगस आया है, जिसमे इस बीमारी से ग्रसित मरीजो की सबसे बड़ी संख्या गुजरात में है। जहां मोदी जी 15 सालो तक मुख्यमंत्री रहे है। महाराष्ट्र में है, मध्यप्रदेश मे है और उत्तर प्रदेश में है। ब्लैक फंगस से देश को एवं देशवासियों को बचाना आज सबसे बड़ी चुनौती है। श्री तिवारी ने कहा कि अपने दायित्वो का निर्वाहन करते हुए हमे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर गर्व है जिन्होने मोदी को पत्र लिखकर जो तीन सुझाव दिये है उन पर मोदी सरकार अमल करे और घटिया राजनीति करना बंद करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.