Logo

संदिग्ध मरीजो के भर्ती होने का मार्ग प्रशस्त करेगा साकेत गु्रप आफ कालेजेज

84 छात्राएं प्रतिनिधि नामित, दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर में व्याप्त कोविड 19 संक्रमण से पीड़ित जन समुदाय की पीड़ा जानने के लिए साकेत गु्रप आॅफ कालेजेज के मैनेजिंग ट्रस्टी हर्षित श्रीवास्तव एवं गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती उपहार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी क्लासेस 84 छात्राये साकेत प्रतिनिधि के रूप में नामित की गई। सभी साकेत प्रतिनिधियो का उचित मार्गदर्शन के लिए एक एक शिक्षक प्रतिनिधि नामित किये गये। इन शिक्षक प्रतिनिधियों से प्रतिदिन उनके मार्गदर्शन में कार्यरत साकेत प्रतिनिधियों के कार्य के विवरण श्रीमती मीना सिंह प्रधानाचार्या साकेत गल्र्स इण्टर कालेज, श्रीमती अनीता यादव प्रधानाचार्या साकेत इंग्लिश मीडियम कालेज, डा. श्रीमती अनीता पाण्डेय उपाचार्या साकेत गल्र्स पीजी कालेज एवं डा. ए.के. शर्मा विभागाध्यक्ष, बीएड विभाग द्वारा संग्रहित कर साकेत गल्र्स पीजी कालेज की प्राचार्या डा. नीलिमा श्रीवास्तव को प्रस्तुत किया जाएगा। जिस भी पीड़ित व्यक्ति की सूचना प्राप्त होगी उसे एम्बुलेन्स, हास्पिटल में बेड, आक्सीजन, दवाईयां आदि उपलब्ध कराने में हर्षित श्रीवास्तव एवं उपहार श्रीवास्तव द्वारा आवश्यक कार्यवाही और प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि हर्षित श्रीवास्तव के काशी प्रान्त के अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कर प्रदेश के उन सभी संदिग्ध मरीजो की भर्ती होने का मार्ग प्रशस्त किया जिनके पास कोरोना पाजिटिव होने की आरटीपीसीआर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं थी किन्तु उनके लक्षण विद्यमान थे। काशी प्रान्त के अध्यक्ष को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होने इस समस्या को प्रशासन के संज्ञान में लाया और प्रशासन ने तत्काल इस पर कार्यवाही की। अब तक एक बड़ी संख्या में लोगो से सम्पर्क किया जा चुका है और लगभग 50 से अधिक लोगो तक विभिन्न प्रकार की सहायता भी पहुंचाई जा चुकी है। साकेत ग्रुप आफ कालेजेज की छात्राओ द्वारा उठाये गये इस सराहनीय कदम की भूरि भूरि सराहना की जा रही है। साकेत गु्रप आफ कालेजेज का अपने बच्चो, अभिभावको एवं नगर वासियो से अनुरोध है कि वे कोविड 19 के नियम का पालन करे। मास्क पहने, हाथ को समय समय पर धुलते रहे और घर पर रहे सुरक्षित रहे, फिर भी अगर कही कोरोना के धूर्त वायरस ने उनके घर में दस्तक देने की गुस्ताखी की तो वे अकेले नहीं बल्कि उनके साथ पूरा साकेत परिवार खड़ा है। साकेत गु्रप आॅफ कालेजेजके मैनेजिंग ट्रस्टी हर्षित श्रीवास्तव ने वर्चुवल मीटिंग लेकर सभी प्रतिनिधियो और शिक्षको को इस कार्य के लिए आवश्यक प्रशिक्षण तथा नगर वासियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.