Logo

प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह की माता का निधन, शोक की लहर

शोक जताने लोग उनके आवास पहुंचे

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, राजा भैया, गोपाल जी, हरि प्रताप समेत कई नेताओं ने शोक जताया

प्रतापगढ़। सिने स्टार और टीवी सीरियल प्रतिज्ञा से पहचान बनाने वाले ठाकुर सज्जन सिंह(अनुपम श्याम ओझा) की माता और एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मुक्कू ओझा की सास श्रीमती शांति ओझा पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम ओझा (80वर्ष)अब इस दुनिया में नहीं रही। मंगलवार की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीमार चल रही थी। हाल ही में पैर का ऑपरेशन हुआ था। उनके निधन की खबर से लोग स्तब्ध हो गये। रेलवे स्टेशन रोड स्थित उनके आवास पहुंच कर लोगों ने शोक व्यक्त किया। निधन पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक राजा भैया,एमएलसी गोपालजी,पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता बृज कुमार मिश्र झल्लू भइया,सभासद धर्मशील शुक्ला,बीबीएफजी समेत कई नेताओं, अधिवक्ताओं, रेल कर्मचारियों, समाजसेवियों, बिजनेसमैन, डॉक्टरों और प्रबुद्ध जनों ने शोक व्यक्त किया है। माता के निधन पर अभिनेता अनुपम श्याम घर नहीं आ सके। परिवारजन के अनुसार तबियत खराब होने की वजह से वे मुंबई से नहीं आ सके। अंतिम संस्कार प्रयागराज रसूलाबाद घाट में हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.