लॉकडाउन उल्लंघन में नगर की दो दुकानें सीज
अयोध्या। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन का पालन कराने के लिये बुधवार को पुलिस ने शहर की सड़कों पर भ्रमण किया। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकाने खोलकर बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। पुलिस ने शहर के रिकाबगंज स्थित दो प्रतिष्ठित दुकानों को सीज़ भी कर दिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने एक सप्ताह के प्रवास पर अयोध्या आये नोडल अधिकारी टी वेंकटेश भी बीते तीन दिनों से शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर शहर में निकल रहे लोगों की आमद को देखकर ऐसा लग रहा कि यहां पर किसी तरह का लॉकडाउन नहीं है, बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है इसके साथ-साथ लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है। दुकानों को सीज करने की कार्यवही सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस व चौकी प्रभारी रिकाबगंज सुनील यादव की मौजूदगी में किया गया।