Logo

पुलिस के चोरी छुपे दुकानदारों द्वारा खोली जा रही दुकानें लाकडाउन की उड़ रही धज्जियां

स्वयं जागरूक होते नहीं दिख रहे लोग निर्धारित समय के बाद भी खुल रही दुकानें
कोरांव, प्रयागराज। कोरोना महामारी को लेकर शासन द्वारा किए गए सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन पुलिस प्रशासन तो करा रही है किन्तु उसके चोरी छुपे व्यापारी लगातार दुकान खोलकर संक्रमण फैलाने का काम करते देखे जा रहे। जैसा कि शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने के बजाय नगर पंचायत कोरांव के व्यापारी जान जोखिम में डालकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं। शासन के अनुसार जहां दुकानदारों को अपनी दुकानों को खोलने का समय 11 बजे तक ही निर्धारित किया गया है किन्तु वह ऐसा न करके पुलिस प्रशासन के चोरी छिपे समय के बाद भी अपनी दुकानों को खोलकर जान बचाने के बजाय ग्राहकों को इकट्ठा कर संक्रमण फैलाने में लगे हुए हैं। मंगलवार को करीब चार बजे के लगभग ऐसा ही कुछ मामला नगर पंचायत बाजार में देखने को मिला जहां सड़कों पर काफी भीड़ और कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का सटर खुलेआम खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते हुए शासन प्रशासन के गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ाते देखा गया। दुकानदारों के इस कारनामों को लेकर स्थानीय पुलिस सख्ति बरतते हुए बीते दिनों काफी तेजी से कार्रवाई करने का काम किया किन्तु फिर भी वह पैसा कमाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरें में डालते नजर आ रहे। चिंता तो तब होती है क्षेत्रवासियों पर की उनको जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन अपने कानूनी डण्डे का प्रयोग करें तभी वह समझदारी ग्रहण करेंगे अन्यथा अपने द्वारा तो वह पैसों के बदले जिंदगी ही दांव पर लगा देने की जागरुकता अपनी झोली में डाले हुए बैठे हैं। क्या इस महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन, डाक्टर, नर्से, एनम व आशा संगनिया ही जिम्मेदार माने गये हैं अपनी स्वयं की जानकारी कुछ भी नहीं। क्षेत्र की दशा देखने पर एक कहावत चरितार्थ होता नजर आता है कि भारत की जनता भेड़ियों की झूण्ड की तरह एक ही ढर्रे पर चलने की आदि दिखती नजर आती है। कुछ तो दुकानदार ऐसे देखें जाते हैं जो अपनी अपनी दुकानों के सामने खड़े रहते हैं और ग्राहकों को देखकर बुला बुलाकर चोरी छुपे व्यापार करते फिरते दिख रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.