गांव गांव स्वास्थ्य टीम द्वारा कराई जा रही है जांच एवं सैनिटाइजेशन
जेठवारा,प्रतापगढ़। मांधाता पीएचसी अधीक्षक डॉ सदाव हुसैन जी द्वारा अपने विभाग में टीम गठित करके गांव गांव भेजकर क्षेत्र की आशा बहू के साथ लोगों की कोविड-19 की कराई जा रही है जांच एवम् स्वास्थ्य टीम द्वारा कराया जा रहा है। सैनिटाइजेशन मांधाता स्वास्थ्य टीम कोबिड जांच एवम् सैनिट्राइजेशन हेतु पहुंची ग्रामसभा मनेहूं टीम द्वारा आशा के साथ घर घर जाकर लोगों का किया गया जांच और जांच के उपरांत सभी को कोबिड19 बचाव हेतु दी गई दवा की किट। मांधाता की स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर नीलकमल, सुमन जीएनम, डॉ वेदिता, एल एन सिंह स्.ज् , विजय कुमार यादव वार्ड बॉय द्वारा सैनिटाइजेशन, मनेहू ग्राम सभा की आशा बबली सिंह, आशा किरन सिंह के माध्यम से मकरजध्वज सिंह, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, किरन सिंह ,आशा सिंह, अजीत सिंह, सुजीत सिंह आदि लोगों की कीगई कोविड जांच वीरेंद्र सिंह को दिया गया। दवा की किट कोबिड महामारी के प्रति स्वास्थ्य टीम मांधाता द्वारा लोगों को किया गया जागरूक।