छठा ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही लंभुआ में
सुलतानपुर । वैश्विक आपदा कोरोना से बेहतर ढंग निपटने के लिए जिले के लंभुआ में छठा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। स्थानीय विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिला अधिकारी रवीश गुप्ता को पत्र लिखकर जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सीएचसी लंभुआ को कोविड केयर अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग की है। डीएम रवीश गुप्ता को भेजे पत्र में विधायक देवमणि द्विवेदी ने लंभुआ विधानसभा में कोविड नियंत्रण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के कोविड केयर अस्पताल की स्थापना के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को जल्द स्थापित करने का आग्रह किया है। भाजपा विधायक ने डीएम से विधायक निधि द्वारा 25 ऑक्सीजन कंसन्टेटर को भी शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही है।