Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

युवक को गोली मारने की घटना से सम्बन्धित 02 और अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस ने युवक को गोली मारने की घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। बताया गया कि दिनांक 23.04.2021 को थानाक्षेत्र लालंगज के ग्राम हदिराही में एक व्यक्ति वरुण तिवारी उर्फ छेदी पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम हदिराही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के नन्हेंलाल वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी हदिराही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि के द्वारा गोली मार दी गई थी,. जिससे उक्त व्यक्ति वरूण तिवारी घायल हो गया थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना लालगंज पर मु00सं0 220,21 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506, 188 भादंवि का अभियोग 07 व्यक्ति नामजद व 02 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसमें धारा 302 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है। उक्त अभियोग से संबंधित 04 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री रणजीत सिंह भदौरिया मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 और अभियुक्तों 01. महेन्द्र कुमार पुत्र नन्हेलाल वर्मा 02. लक्ष्मण वर्मा पुत्र नन्हकू नि0गण हदिराही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.