न्यायालय के आदेश की उड़ी धज्जियां दबंगों ने किया विवादित भूमि पर कब्जा
पट्टी,प्रतापगढ़ । स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंग कर रहे कब्जा सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस लोग परेशान। आपको बता दें कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सेतापुर गांव निवासी राम सुख वर्मा का आरोप है कि उसके और उसके पड़ोसी लूदुर के बीच एक जमीन का विवाद है जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय से स्थगन आदेश भी पारित है बावजूद इसके विपक्षी लूदुर के परिवार के लोग आज जबरिया उस भूमि पर कब्जा कर रहे थे। जब वह विरोध करने गए तो विपक्षी आमादा फौजदारी हो गए। जिसकी सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई आरोप है कि सूचना के बाद घंटो तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।