Logo

दुकानदार आधा शटर खोलकर बुला रहे खरीददार

जौनपुर। सरकार लगातार कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाकर संक्रमण रोकना चाहती है, मगर कोरोना कर्फ्यू को दर किनार कर  दुकानदार लोगों की जरूरत के साथ कमाई का सीजन उन्हें दुकान खोलने को मजबूर कर रहा है। इन हालातों में बाजारों में भीड़ आने से कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दूध, दवा, फल, सब्जी,   पेट्रोल पंप, गैस व अन्य जरूरी दुकानें खोलने की छूट दे रखी है। पहले वीकेंड कोरोना कर्फ्यू के बाद दो या तीन दिन तक ग्राहक और दुकानदार झेलते रहे। जब से लगातार कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, तब से हालात बिगड़े हैं। लगातार बढ़ते सक्रिय केसों को लेकर सरकार भले ही गंभीर नजर आए लेकिन दुकानदार और ग्राहक ऐसे ही रहे। इस बीच ईद का त्योहार और सहालग का सीजन भी चला। इससे बाजारों में बर्तन, कपड़े, जूते चप्पल, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स व अन्य सामानों की दुकानें खुलीं। लगातार भीड़ के कारण पुलिस को भी डंडे फटकारने पड़ रहे हैं। चेतावनी के साथ कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है।   बाजारों में  बैक डोर से प्रतिबंधित दुकानें खुली देखी जा रही है।  । दुकानदार भी चालाकी से काम ले रहे हैं,पुलिस के आने पर दुकान बंद कर लेते हैं और जाने पर खोल लेते हैं या फिर अंदर ग्राहकों को बुलाकर बाहर से शटर गिरा लेते या फिर आधा शटर खोलकर सामान दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.