मोबाइल चोर दूसरी रात भी गांव में घुसा, पकड़ा गया
होलागढ़(प्रयागराज)। मऊआइमा अंतर्गत कल्याणपुर के धानी के पूरा गांव में लगातार दो दिनों से चोर मोबाइल और नगदी की चोरी किया।बता दें कि 14 मई की रात सब्जी आढ़तिया रमेश पटेल की सोते समयक एण्डवायड मोबाइल और 15 हजार नगद चुरा ले गये।वहीं दूसरी रात पुनः चोर पड़ोसी जगत बहादुर पटेल के घर घुस कर एक मोबाइल चुरा लिया।अन्य सामान पर हांथ साफ करने ही वाला थी कि परिजन जाग गये।लोगों ने दौड़ा कर चोर को पकड़ लिया।उसके पास से एक बड़ा मोबाइल,आधार कार्ड,पैन कार्ड व लड़की की तीन फ़ोटो बरामद कर पुलिस को चोर सहित कागजातसौप दिया।पुलिस कार्यवाही करने की बात कहकर शिकायती पत्र ले लिया है।