कॉमन सर्विस सेंटरों पर किया जा रहा वैक्सीन का पंजीकरण
प्रतापगढ़। कोविड वैक्सीन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये लोगों को जागरूक कर वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विशेष वैक्सीन अभियान मे लोगों को अधिक संख्या मे वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन पंजीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र मे ज्यादा समस्या आ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक कोविड टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण आसानी से कर सकें इसके लिए रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबन्धक संदीप पाण्डेय ने बताया की गाँवों मे स्थापित सेंटरों के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु जागरूकता और वैक्सीन पंजीकरण निशुल्क हो रहा है। इसी क्रम मे पूरे जनपद मे विशेष कोविड वैक्सीन पंजीकरण दिवस मनाया गया जिसमें जिले भर से लगभग 4000 लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु पंजीकृत किया गया।