कार की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव कोठार मंगोलपुर स्थित नहर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल ले जाया गया है। पट्टी इलाके के गांव दांदूपुर कायस्थ पट्टी निवासी सदाशिव दूबे 32 पुत्र ओम प्रकाश दूबे आज सुबह बाइक से रिश्तेदारी जा रहा था। जब वह गांव कोठार मंगोलपुर स्थित नहर के पास पहुंचा तो अनियंत्रित कार से टक्कर हो गई। इससे उसे गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए है।