Logo

प्रवासी संक्रमित हालत में पहुंच रहे घर संक्रमण की चपेट में आ रहे ग्रामीण

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कोरोना की दूसरी लहर ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। गैर प्रान्तो में रोजी रोटी के लिए गए ग्रामीण कोरोना के भय तथा काम बंद होने के कारण अपने घर व गांव लौट रहे है। वही तमाम प्रवासी संक्रमित हालत में अपने घर व गांव पहुंच रहे है। उनकी चपेट में आने के कारण तमाम ग्रामीण भी कोरोना संक्रमणा का शिकार हो रहे है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना कहर जहां बढ़ने लगा है। वही जिले में तेजी के साथ महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। बताते चले कि कोरोना महामारी के कारण इस समय आम जनजीवन बेहाल है। अपना घर व गांव छोड़कर जो लोग गैर जनपदो व प्रान्तो में कमाने गए है। उनकी हालत अधिक खराब है। कोरोना महामारी से अपना जीवन बचाने के लिए अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है। पिछले साल कोरोना का संक्रमण शुरू होते ही लाकडाउन घोषित हो गया था। ऐसे में प्रवासियों को घर वापस लौटने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भी प्रवासी घर वापस आने में ही अपनी भर्ला समझ रहे है। यही कारण है कि जिले में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। इस साल सबसे गंभीर बात यह है कि तमाम प्रवासी संक्रमित होकर वापस आ रहे है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। मानधाता थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाखापुर व लिलौली में दर्जनो ग्रामीण खांसी व बुखार से पीड़ित थे। ऐसे में मंगलवार को वहां पर स्वास्थ्य टीम पहुंची थी। टीम ने ग्रामीणो की जांच करने के साथ ही दवा भी वितरित किया था। यही हाल जिले में कई गांवो का है। वहां पर ग्रामीणों को संक्रमित करने में प्रवासी योगदान कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में इसीलिए कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जिले के विभिन्न गांवो के कामगार व मजदूर रोजी रोटी छोड़कर अपने गांव वापस लौट रहे है। प्रवासियों का कहना है कि वहां पर लाकडाउन लग गया है। यह लाकडाउन कब तक रहेगा किसी को ज्ञात नहीं है। इस कारण मजबूरी में घर लौटना पड़ रहा है। प्रवासियों को इस बार कोरोना की तीसरी लहर ने भी परेशान कर दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.