Logo

गुलजार हुआ ईद का बाजार खाने पीने की दुकानो पर उमड़ी रही भीड़

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। ईद का त्योहार करीब है। इससे बाजारो की रौनक बढ़ गई है। लाकडाउन के कारण निर्धारित समय पर दुकाने खुल रही है। उस समय खाने पीने की दुकानो पर खरीददारो की भीड़ उमड़ी रहती है। बाजारो में खरीददारो के लिए महिलाओ एवं बच्चो की भीड़ दिख रही है। वही भीड़ के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग की भी जमकर अनदेखी हो रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। खरीददारो की भीड़ बढ़ने के कारण दुकानदारो के चेहरे भी खिले हुए है। उनकी कमाई भी खुब बढ़ी हुई है। पाक रमजान माह का आखिरी असरा बीतने को है। ईद का त्योहार अब मात्र एक दिन बाकी रह गया है। ईद के त्योहार में खुशियो की मिठास घोलने के लिए लोग खरीददारी में जुट गए है। वही इस समय कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में आंशिक लाकडाउन घोषित किया गया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय पर लेवल जरूरी सामानो की दुकाने ही खुल रही है। ऐसे में दुकानो के खुलते ही खरीददारो की भीड़ जुटने लगती है। लोग सेवई व सूतफेनी समेत अन्य खाने पीने का सामान खरीद रहे है। इस कोरोना संकट में महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है। सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। व्यवसायी भी मनमानी कीमत में खाद्य पदार्थ बेच रहे है। त्योहार मनाने के लिए लोगो को मजबूरी वश महंगा सामान खरीदना पड़ रहा है। इस समय सहालग का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में खरीददारी अधिक बढ़ गई है। दुकानो पर कोविड नियमो की अनदेखी हो रही है। तमाम लोग मास्क भी नही लगाए रहते। जबकि सामाजिक दूरी का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। इससे संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग कोरोना बीमारी की परवाह न करते हुए सामान खरीद रहे है। उधर दुकानदार भी लापरवाह बने हुए है। वे कोविड नियमो की अनदेखी करते हुए ग्राहको को सामान बेच रहे है। इस समय बिक्री बढ़ने के कारण दुकानदार उत्साहित दिख रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.