स्वामी सत्यानन्द सरस्वती का षोडशी भंडारा सम्पन्न
प्रयागराज। त्रिवेणी बांध स्थित योग वेदांत कुटी के प्रांगण में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, श्रीकांतजी का षोडशी भंडारा उनके गुरु भाई स्वामी ओमानन्द सरस्वती के द्वारा प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया। ज्ञातव्य है कि स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, श्रीकांत जी ब्रम्हलीन सन्त स्वामी विष्णु देवानन्द सरस्वती के कृपा पात्र शिष्य तथा दारागंज स्थित हंडिया बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट एवम हंडिया बाबा गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे। भारत के अतिरिक्त कनाडा , अमेरिका आदि देशों में भी इनके द्वारा स्थापित धर्म स्थल संचालित है। हंडिया बाबा परम्परा के वरिष्ठतम सन्त स्वामी ओमानन्द सरस्वती द्वारा आयोजित भंडारा एवम गोष्ठी में राम भजन, सर्वदानन्द जी, महंत शीला देवी, फूल चन्द्र दुबे, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, श्याम सूरत पांडेय, रवि वर्मा, सेवानन्द जी अंकित वर्मा आदि उपस्थित रहे।