शोकसभा आयोजित कर चौ.अजीत सिंह को दी श्रदांजलि
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने प्यारे पट्टी रोड घरहाँ खुर्द कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बेलाल अहमद एडवोकेट की अध्यछता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं में बेलाल अहमद एडवोकेट ने कहा चौधरी साहब जीवन भर किसान,मजदूर मजलूम लोगों के लिए कार्य करते रहे, उद्योग मंत्री रहते हुए उन्होंने ने चीनी मिलों का दायरा 25किमी घटाकर 15किलोमीटर किए, ट्रैक्टर को कामर्शियल मोटर से हटाकर कृषि वाहन में सम्मिलित किया जिसके कारण इसके खरीद पर बैंकों का व्याज दर कम हो गया। इसके अलावा जब वह खाद्य मंत्री थे तो गन्ना रेट निर्धारित करने लिए अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों के हक लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। अंत सरकार को विधेयक वापस लेना पड़ा, चौधरी साहब उद्योग,कृषि,खाद्य,और नागरिक उड्डयन मंत्री विभिन्न पदों पर रह कर देश की सेवा की। चौधरी साहब के निधन से अभूतपूर्व क्षति हुई है शोक सभा में डॉक्टर सौरभ मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव,राजकुमार त्रिपाठी, शफ़ीक़ खान, राम किशुन यादव, सलाहुद्दीन, राम लौट सरोज ,इदरीस रज़ा, गौरव मिश्रा, मनमोहन सिंह, एडवोकेट जैनेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।