Logo

हिन्दू जागरण मंच की बैठक में वृक्षारोपण पर जोर

जौनपुर । कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हिन्दू जागरण मंच काशी प्रान्त के जिला इकाई द्वारा मंगलवार को   वर्चुअल बैठक में अशोक द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष काशी.प्रांत ने संगठन के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस आपदा काल मे हमें पूर्ण मनोयोग से समाज सेवा में लगना तथा हम सबको अपनी बारी आने पर वैक्सिनेशन करवाने एवं इसके लिए अन्य लोगों भी को प्रेरित करना है। जिला  अध्यक्ष अतुल मिश्रा,   उपाध्यक्ष आशुतोस सिह एवं हिन्दू मंत्री भुपेन्द्र कुमार, व गीरिश सिह ने अपने अपने विचार रखे। आगे अशोक द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि   सोशल मीडिया पर नकारात्मक खबर फैलाने वाले तत्वों से बचने एवं समाज मे सकारात्मक खबर के प्रसार पर बल दिया । पदाधिकारियो ने निर्णय लिया कि इस कोरोना माहामारी की वजह से लोगो मे आक्सीजन कमी देखी जा रही है जिसको दूर करने के लिए संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी ने कम से कम दस पेड अपने आप पास पडोस मे छायादार लगाने का संकल्प लिया वर्चुअल बैठक में विरांगना प्रमुख गीता गुप्ता ने सभी से कोरोना महामारी मे एक दुसरे की मदद की अपील कि तथा उपाध्यक्ष आशुतोश सिह ने सभी पदाधिकारी से वायुमण्उल मे कम हो रहे आक्सीजन को देखते हुए एक एक पौधा लगाते की अपील कि और हिन्दु जागरण मंच जौनपुर के कार्यालय श्रीरामजानकी मंदिर उमरपुर हरिबंधनपर के प्रागंण मे शुक्रवार को मुख्य पदाधिकारी उपस्थित होकर एक एक फलदार व छायादार वृक्ष लगायेगे  । प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा   कि अगले वर्चुअल बैठक मे जनपद जौनपुर के सभी लोग जुडे ताकि संगठन के कार्यो को समझाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.