कोरोना का टीका लगवाने को युवा उत्साहित
जौनपुर। कोरोना की दूसरी खौफनाक लहर के बीच 18 साल से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाने की सरकार की घोषणा ने युवाओं को राहत पहुंचाने का काम किया। इससे युवा शक्ति उत्साहित है। उसका कहना है टीकाकरण से युवा कोरोना जैसी बीमारी से निबटने के लिए मजबूत बनेगा। टीकाकरण युवाओं को सुरक्षित करने का काम करेगा। कोरोना इंसान का दुश्मन बन तबाह करने में लगा है। ऐसे में उम्मीद की आस कोरोना वैक्सीन से ही जागी है। युवा इस मौके का बिना विलंब किए लाभ उठाएं। युवाओं को भी वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा से नगर के रूहट्टा मोहल्ला निवासी अमन उत्साहित हैं। सरकार के इस फैसले से उनमें उत्साह व खुशी की लहर है। वह बेसब्री से टीका लगने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के कहर से युवा काफी निराश थे लेकिन वैक्सीन लगाने की खबर ने उन्हें उत्साहित कर दिया है। इस टीके को लेकर कोई खौफ नहीं है। चूंकि अब हर रोज 45 वर्ष से अधिक वालों को हर रोज लग रहे हैं। यह टीका उनके लिए सुरक्षा कवच भी साबित हो रहा है। वह भी लगवाएंगे। अपने देश में युवाओं की संख्या अधिक है। टीकाकरण से देश का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। मैं भी यहा उपलब्ध होने पर को टीका लगवाऊंगा।