Logo

चुनावी रंजिश में मारपीट में दो दर्जन पर मुकदमा

जौनपुर। बरसठी  थाना क्षेत्र के खुआवाँ गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो उम्मीदवारों के पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनो पक्षो से चोट आयी थी। पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर 24 लोगों पर मारपीट सहित एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।  दोनो तरफ से गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। एक पक्ष के दलित बस्ती के लोग घर छोड़कर फरार बताये जा रहे है। बताते है कि खुआवाँ गांव में ग्राम प्रधान पद पर देवेन्द्र सिंह व पूर्व प्रधान कर्मानंद चुनाव लड़ थे।   मतगणना के बाद परिणाम आने पर कर्मानंद यादव चुनाव हार गये।आरोप है कि हार से तिलमिलाए पूर्व प्रधान दलित बस्ती में समर्थकों के साथ देर शाम पहुँच कर गाली देते हुए कहा कि तुम लोगों ने वोट नही दिया जिसके कारण चुनाव हार गया।आरोप है कि इसी बात को लेकर सभी लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया।जान बचाकर वहाँ से भागा तो सभी लोगों ने घर मे घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ किया।बचाने आये गांव के लोगों को भी मारा पीटा गया, आरोप है कि भीड़ ने जाते जाते सुजीत शुक्ला की बाइक भी तोड़ दिए। पुलिस ने मनोज की तहरीर पर पूर्व प्रधान कर्मानंद यादव,भाई धर्मानंद यादव, समर्थक सर्वेश शुक्ला, धीरेंद्र मौर्या, मन्नेलाल गौतम, योगेश कुमार पाल, राहुल गौतम, शंकर गौतम, उमाशंकर गौतम सूरज व रामजियावन के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,452,427,एवं एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया है।वही दूसरे पक्ष की तरफ से मन्नेलाल गौतम की तहरीर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह, रामआसरे, जोखन, गब्बर, लालमणि, सुशील, अनुभव, नन्हे, रोहित, सुजीत कुमार, धीरू व अनुज के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147,323,504,एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर दोनो तरफ से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज है और बुधवार को गांव में दबिश देकर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.