ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
प्रयागराज l राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, अजीत सिंह के निधन पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शोक व्यक्त किया गयाl जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने अजीत सिंह को किसानों का हमदर्द नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष कियाl संचालन करते हुए महासचिव संदीप सिंह पटेल ने कहा कि गम्भीर मामलों में वह समाजवादीपार्टी के भी सहयोगी रहे हैंl महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने कहा पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी के संघर्ष को आगे बढ़ाने में जीवन समर्पित कर दिया। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति का एक चमकता हुआ सितारा आज बुझ गया l इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई l शोक व्यक्त करने वालों में योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, डॉ मानसिंह यादव, राम मिलन यादव , मेराज आरिफ, डॉ नदीम इंतखाब,रंग बहादुर यादव, इम्तियाज अहमद, दान बहादुर मधुर, मो अस्करी आदि मौजूद रहे।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।