Logo

केन्द्र एंव प्रदेश सरकार मंहगाई पर कंन्ट्रोल करे

प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की टेलीकॉन्फ्रेंस मीटिंग प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के माध्यम से श्री केसरवानी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से यह मांग किया है कि पेट्रोल डीजल का  आए दिन दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है आम जनता पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है। जिला महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, अखिलेश मिश्रा ने कहां की गांव के बाजारों में पुलिस प्रशासन अपनी मनमानी करके व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण कर रहे हैं जिसका विरोध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल करता है। व्यापारियों ने डीआईजी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जा मांग किया है कि जमुनापार एसपी एवं गंगापार एसपी को आदेशित करें कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से ना हो। नगर उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह (लाली सरदार) एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री सैफ अहमद ने  प्रयागराज के व्यापारियों से यह अपील किया है कि राशन एवं खाद्यान्न पदार्थों को ठीक रेट से बेचें और जनता का सहयोग करें।।
 मीटिंग में शामिल संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद आसिफ,अनूप वर्मा,अनंत कुमार भारतीय,सुरेश चौरसिया,धर्मेंन्द जायसवाल,चन्द्रलेश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, शंकर लाल केसरवानी, रामबाबू केसरवानी, बब्लू केसरवानी, राकेश गुप्ता, संतोष केसरवानी, अखिल केसरवानी,संजय गुप्ता, गोपाल केसरी,मुसाब खान, ब्रिजेश चौरसिया, नदीम इक्तकाम, आनंद गुप्ता, अनुज केसरवानी, सुरेन्द्र जायसवाल, हिना खाऩ, स्मृति श्रीवास्तव, लक्ष्मी बहुगणा, सुधा जेशी, रूपाली अवस्थी, माया पांडेय, श्रीमती मीनू देवी के अलावा तमाम पदाधिकारी एंव व्यापारी शामिल हुए।।
Attachments area
Leave A Reply

Your email address will not be published.