युवक को गोली मारकर घायल करने वाला तमंचा संग गिरफतार
प्रतापगढ़। पुलिस ने युवक को गोली मार कर घायल करने के मामले में एक आरोपी को तमंचा संग गिरफतार कर जेल भेज दिया।बताया गया कि दिनांक 23.04.2021 को’ थानाक्षेत्र लालंगज के ग्राम हदिराही में एक व्यक्ति वरुण तिवारी उर्फ छेदी पुत्र स्व भगवती प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम हदिराही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के नन्हेंलाल वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी हदिराही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि के द्वारा गोली मार दी गई थी,. जिससे उक्त व्यक्ति वरूण तिवारी घायल हो गया थे। (वर्तमान में वरुण तिवारी इलाज के उपरांत अपने घर पर हैं)। इस घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 220,21 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506, 188 भादंवि का अभियोग 07 व्यक्ति नामजद व 02 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। उल्लेखनीय है कि मजरुब वरुण तिवारी उर्फ छेदी अपने ग्राम सभा से प्रधान पद का प्रत्याशी भी था, तथा इसके विरुद्ध थाना लालगंज पर गुण्डा एक्ट, बल्वा, धमकी, मारपीट, एससी,एसटी एक्ट जैसे 06 मुकदमें पजीकृत है। उक्त अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त नन्हेलाल वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, थाना लालगंज के उ0नि0 वंशीधर राय मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित एक और अभियुक्त अजीत वर्मा उर्फ जितेन्द्र वर्मा को थानाक्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियोग में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।