Logo

खांसी बुखार आते ही कारोना जांच के लिए दौड़

जौनपुर। कोरोना संक्रमण का भय लोगों में इस तरह बना हुआ है कि बुखार, खांसी आते ही उन्हें संक्रमण का डर सताने लगता है। वे जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की ओर दौड़ रहे हैं। विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। कोरोना जांच के लिए पहले तो पर्चे बनाए जा रहे हैं। इसके बाद जांच के लिए लोग कतारबद्ध हो रहे हैं। अस्पताल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही हैं। हल्का बुखार एवं सर्दी होने के साथ ही लोगों में कोरोना को लेकर बेचैनी बढ़ जाती है। लोग जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे है। यह सिलसिला लगातार बना हुआ है। निजी चिकित्सक भी रोगियों को कोविड की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। एंटीजन रिपोर्ट तत्काल दी जा रही है, जबकि आरटीपीसीआ रिपोर्ट के लिए तीन से चार दिन का समय लग रहा है।   स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट के बिना लोगों की जांच कर रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। भले ही चैनल के भीतर से ही स्वास्थ्य कर्मी सैंपल ले रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बरती जा रही यह सावधानी पूर्णतय सुरक्षित नहीं है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मी के पास पीपीई किट न होने से संक्रमण फैल सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.