झपट्टा मार कर महिला का चेन छीना
जौनपुर । मडियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुजुर्गा के पोखर के पास बुधवार को पूर्वान्ह एक वृद्धा के गले से बदमाशों ने सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गये। बताते है कि बुजुर्गा गांव की 60 वर्षीया मलकेशरा देवी पत्नी विजय बहादुर कन्नौजिया अपने लड़के के साथ स्कूटी से मडियाहूँ से दवा ले कर घर जा रही उन के गले का चेन जो बारह ग्राम सोने का था। दो सफेद अपाचे बाईक सवार लुटेर झपट्टा मार कर चेन ले कर फरार हो गये। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये लेकिन बदमाश फरार हो गये। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर चेन छिनैती की और भी घटना पुर्व मे घट चुकी है मगर पुलिस इस जगह हो रही घटना को नजरअंदाज कर रही है। महत्वपूर्ण यहयह है कि घटना सफेद अपाचे बाईक से ही हो रही है। छिनैती की सूचना कोतवाली मे दे दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छान बीन किया।