Logo

ठाकुर राजेश सिंह की पत्नी सहित 3 गांव की प्रधानी सहित विरासत को संभाला

बाधराय, प्रतापगढ़। जिले के बिहार ब्लॉक के महान समाजसेवी ठाकुर राजेश सिंह की पत्नी ठाकुर पूनम सिंह ने अपनी समाज सेवा के माध्यम से जनता के विश्वास पर खरी उतरी और अपने पति के सपनों को साकार करने के लिए 3 गांव में तिवारी महमदपुर , कोडराजीत, धन्वासा मैं जनता के अनेक कार्यों को करके उनके विश्वास पर खरी उतरी ही नहीं बल्कि उनके विश्वास को भरपूर जीता और भारी मतों के अंतर से तीनों गांव में प्रधान निर्वाचित हुई। जबकि जिले में अनेक दिग्गजों के किले धराशाई हो गए। फिर भी जिले में एकमात्र ऐसा परिवार रहा जो अपना पुश्तैनी बचाने में कामयाब रहा सजिससे बिहार ब्लॉक कि नहीं पूरे जिले में नाम रोशन किया ठाकुर राजेश सिंह के सुपुत्र कुंवर हर्ष भी साथ लगे रहे और विषम परिस्थितियों मैं भी मां ठाकुर पूनम सिंह के मार्गदर्शन में जनता का जमकर विश्वास जीता स तीनों गांव से प्रधानी की जीत की सूचना गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। समर्थकों और गांव वासियों में खुशी की लहर है इस बाबत हमारे प्रतिनिधि ने जब तीनों गांव की मुखिया का दायित्व पति ठाकुर राजेश सिंह के बाद संभाल रही ठाकुर पूनम सिंह प्रधान तिवारी महमदपुर ने बताया की इस जीत का श्रेय अपने पति ठाकुर राजेश सिंह के आदर्शों की जीत बताई और कहा कि जनता जिस आशा विश्वास के साथ हमारे पति ठाकुर राजेश सिंह को विजई बनाया था उस विश्वास को मैं अपने जीवन पर्यंत जीवित रखूंगी और कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने पाएगी। जनता के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले हैं और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करती रहूंगी स साथ ही तीनों गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने तक चैमुखी विकास करके ही दम लूंगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.