Logo

पेट्रोलियम उपभोक्ताओ का हो रहा दोहर शोषण मिलावटी पेट्रोल व डीजल की बिक्री के साथ हो रही घटतौली

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पेट्रोलियम पदार्थाे का दाम जहां आसमान छू रहा है। लोग मूल्य वृद्धि के कारण परेशान है। वही अधिकांश पेट्रोल पम्पो पर घटतौली के साथ ही मिलावटी पेट्रोल एवं डीजल की खुलेआम बिक्री हो रही है। इससे वाहनो के इंजन जहां शीघ्र खराब हो जाते है। इस तरह वाहन मालिको का दोहरा शोषण हो रहा है। वे दोतरफा नुकसान के लिए मजबूर हो रहे है। उधर सम्बंधित विभाग इस ओर से उदासीन बना हुआ है। आपूर्ति एवं बांट माप विभाग की अवैध वसूली के चलते फिलिंग स्टेशनो पर मिलावटी पेट्रोल व डीजल को बेखौफ बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं खरीददारो को दोहरा चूना लगाते हुए यंत्र में हेराफेरी करके उनको कम तेल दिया जाता है। वही सरकार ने पेट्रोल व डीजल का दाम भी बेतहाशा बढ़ा दिया है। पेट्रोल पम्प संचालको को मनमानी करने के लिए आपूर्ति तथा बांट माप विभाग को प्रति माह अच्छी खासी रकम उपलब्ध कराई जाती है। इसीलिए इन अवैध धंधेबाजो पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कम माप तथा मिलावट को लेकर आए दिन पेट्रोल पम्पो पर कहासुनी व झड़प भी होती रहती है। इसके बावजूद सम्बंधित विभाग इस ओर से पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। इस समय सभी का ध्यान कोरोना महामारी पर है। ऐसे में धंधेबाज बेखौफ होकर अवैध कमाई करने के साथ ही उपभोक्ताओ का शोषण कर रहे है। उपभोक्ताओ का कहना है कि बांट माप विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। वह न तो कही जांच पड़ताल कर किसी पेट्रोल पम्प से नमूने लेता है और न ही कभी विभागीय अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। इस कारण उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहा है। सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल का दाम मनमानी रूप से बढ़ा दिया है। वही अधिकारी लूट खसोट करने में जुटे हुए है। वाहन मालिक मिलावटी पेट्रोल व डीजल का इस्तेमाल करके खामियाजा भुगत रहे है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.