Logo

शुद्ध पेयजल के नाम बिक रहा प्रदूषित पानी ग्राहको की सेहत से हो रहा खिलवाड़

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जल ही जीवन है। बिना शुद्ध पेयजल के जहां अनेक बीमारियां जिले में पांव पसार रही है। वही कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद जिले में प्रदूषित पेयजल का धंधा खुलेआम होता है। लाकडाउन न रहने पर ठेला, आटो रिक्शा तथा अन्य वाहनो से पानी के नाम पर बीमारियां घर घर व दुकानो पर पहुंचायी जाती है। प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह के धंधे बाजो को खुली छूट मिल गई है। गंदे एवं बिना साफ किए बोतलो में पेयजल आपूर्ति करने वाले वाहनो को आसानी से गलियो और मुख्य मार्गो पर देखा जा सकता है। जिले में दर्जनो की संख्या में आरओ मशीन लगाकर प्रदूषित और मानक के विपरीत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले पेयजल की आपूर्ति धडल्ले के साथ की जाती है। इसका सेवन जहां प्रतिदिन लोग घरो में कर रहे है। वही शादी विवाह तथा अन्य आयोजनो में इसका इस्तेमाल हो रहा है। इसके सेवन से लोग बीमार भी हो रहे है। नियम कानून को धता बताकर इस प्रकार के गैर कानूनी काम करने वालो की ओर स्वास्थ्य विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। इस प्रकार आरओ मशीन संचालक न केवल बोतल बंद पानी बेच रहे है बल्कि पाउचो में भी सप्लाई कररहे है। इसे रेलवे स्टेशन के बाहर, रोडवेज परिसर, तथा अन्य बाजारो एवं वाहन अड्डो पर खुलेआम बेचा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की दुकानो में भी इसकी भारी खपत हो रही है। वही लोग इसका सेवन करके तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.