Logo

एलआईसी फ्रेन्चाइजी के कैशियर से 2.20 लाख लूटे, हड़कम्प

पुलिस की जांच में घटना फर्जी निकली

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत दहिलामऊ स्थित एलआईसी फ्रेन्चाइजी के कैशियर से तमंचा सटाकर 2 लाख 20 हजार लूटे जाने की घटना से हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस की जांच में घटना फर्जी निकली है। पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि दहिलामऊ में प्रदीप कुमार पांडेय ने एलआईसी की फ्रेन्चाइजी शाखा खोल रखी है। शाखा में दहिलामऊ निवासी प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा कैशियर का काम करता है। उसने आज सुबह करीब 9.45 बजे पुलिस को सूचित किया कि मुंह में मास्क लगाए दो बदमाश शाखा कार्यालय में पहुंचे। साथ ही उसे तमंचा सटाकर 2 लाख बीस हजार रूपए लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर एएसपी पूर्वी एवं सीओ नगर मौके पर पहुंचे। उसी समय फे्रन्चाइजी शाखा के मालिक प्रदीप कुमार पांडेय ने पुलिस को फोन पर सूचित किया कि कैशियर प्रदीप विश्वकर्मा ने कुछ दिन पहले डेढ़ लाख रूपए की गड़बड़ी किया था। इससे घटना में उसका भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने कैशियर से कड़ाई के साथ पूंछताछ किया तो उसने बताया कि वह 4 लाख 12 हजार रूपए ग्राहको का कलेक्शन किया था। उसे आईपीएल मैच की सट्टेबाजी में लगाकर हार गया है। उसे ग्राहको को पैसा वापस न करना पड़े इसी उद्देश्य से लूट की फर्जी घटना की सूचना दी है। उसकी बातो को सुनकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर शहर में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से हड़कम्प मचा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.