Logo

एटीएम में रूपया न होने से मुसीबत

जौनपरु। कोरोना वायरस लहर-दो से भयावह होते जा रहे हालात के बीच मछलीशहर  तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम शो पीस बन गए हैं। एटीएम में रुपये न होने से शादी-विवाह के मौसम में खाताधारकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना पाजीटिव के चलते बैंकों में कर्मचारियों की कमी होने से समस्या और भी बढ़ती जा रही है।मछलीशहर नगर, मीरगंज, जंघई सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, बंधवा बाजार सहित तमाम बाजारों में लगे लगभग सभी बैंकों के एटीएम कंगाल हो गए हैं। बैंक प्रबंधक एटीएम में पर्याप्त नकदी नहीं डाल रहे हैं। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर किसी को नकदी की जरूरत है। बैंकों की स्थिति ऐसी है कि किसी भी कर्मचारी के कोरोना पाजीटिव निकल जाने पर दो-तीन दिनों के लिए ताला लटक जा रहा है। दूर-दराज के गांवों से नकदी निकालने के लिए लोग एटीएम पहुंचते हैं तो पता लगता है, रुपये नहीं हैं। नगर के बैंक आफ बड़ौदा शाखा में रुपये निकालने आए छाछो गांव निवासी मनीष शुक्ल बैंक बंद होने पर नगर के सभी एटीएम में भटकने के बाद मुस्तफाबाद बाजार, सुजानगंज तक चक्कर काट आए, लेकिन कहीं नकदी नहीं मिली। बंधवा बाजार से आए लियाकत ने बताया एक दर्जन से ज्यादा एटीएम पर भटकने के बाद सीएचसी के बगल पीएनबी के एटीएम में काम भर के रुपये मिल गए। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बैंकों के काफी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से एटीएम में कैश डालने में दिक्कत हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.