शराब के नशे में चिकित्सको से मारपीट करने वाले 02 गिरफ्तार
प्रतापगढ़। पुलिस ने जिला अस्पताल में शराब के नशे में चिकित्सकों से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि कल दिनांक 28.04.2021 को रात्रि लगभग 10.15 बजे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में दो युवकों द्वारा अस्पताल के चिकित्सक,कर्मचारी से मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 360,21 धारा 323, 504, 353, 188, 269 भादंवि, धारा 7 सीएलए एक्ट, धारा 3,4 महामारी अधि0 व धारा 3ए उ0प्र0 चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवासंस्था (हिंसा और संपत्ति की क्षति का निवारण) अधि0-2013 का अभियोग पंजीकृत कर अभियोग से संबंधित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में01. दिव्यांशु पुत्र अजय कुमार निवासी पूरे ईश्वरनाथ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 02. कुश सोमवंशी पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी सेनानी विहार कालोनी पूरे ईश्वरनाथ, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ बताये गये। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में कई आपराधिक घटनाएं कारित की गई हैं जिनके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत हैं।