Logo

कांग्रेसियों ने बंद की सीएमओ की बोली, अधीक्षक पर मढ़ा आरोप

कांग्रेस के नेतृत्व में आमजन ने सीएमओ को घेरा  इलाज में लापरवाही का आरोप,

बचाव करते रहे सीएमओ बोले वे जिले के अधिकारी हैं, सीएमएस हैं जिम्मेदार

प्रतापगढ़। इलाज में लापरवाही से हो रही मौतों को लेकर आमजन का आक्रोश भड़क गया। गुरुवार को कांग्रेस की अगुवाई में लोगों ने सीएमओ का घेराव किया। उन्हें सिलसिलेवार हो रही मौतों का जिम्मेदार ठहराया। इलाज में लापरवाही का आरोप मढ़ा। इससे तमतमाये सीएमओ ने  लापरवाही का सारा ठीकरा जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर मढ़ने से नहीं चूके। बोले वे जिले के अधिकारी हैं। इस दौरान इलाज न मिलने से आक्रोशित भीड़ ने सीएमओ को जमकर खरी खोटी सुनाई। वे हर आरोप को बेबुनियाद बताकर खुद का बचाव करते नजर आये। इस बीच उन्होंने संसाधनों की कमी का हवाला दिया। बोले चीजों की कमी की वजह से भी इलाज में दिक्कत आ रही है। इस पर कांग्रेस नेताओं ने उनसे लिखकर देने को कहा। नेताओं ने यह भी कहा कि समस्या के निदान के लिये मरीजों के हित के लिये कांग्रेस पार्टी साथ साथ है। दरअसल, जिला और एल टू महिला अस्पताल बीमार हैं। कोविड और सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन आये दिन हंगामा कर रहे हैं। मारपीट और तोड़ फोड़ भी हो रही है। लेकिन सीएमओ और उनकी टीम पर इसका कोई असर नहीं है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लोगों ने जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष बृजेश मिश्रा की अगुवाई में सीएमओ का घेराव किया था। इस दौरान महामंत्री अधिवक्ता संतोष तिवारी की सीएमओ से झड़प भी हुई। जिसमें उन्होंने जोर से बोलने पर मना किया था। खास बात यह है कि सीएमओ सारे आरोपों को झेलते नजर आये। जिला अस्पताल की अव्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने सीएमएस को जिम्मेदार ठहरा दिया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुये।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.