ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालक की मौत, चालक जख्मी
मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लखापुर में ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक बालक की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल ले गए है। बताया गया कि गांव लखापुर मंे आज ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई। इससे बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। जबकि उसके साथ बाइक पर बैठ दस वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। मृतक की ओर से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। इससे बाइक चालक व मृत बालक का नाम व पता ज्ञात नहीं हो सका। वैसे चर्चाओ पर गौर करे तो दोनो पृथ्वीगंज के रहने वाले है।